कोरोना वायरस पर बेहद चिंतित WHO, कहा- हाई रिस्क पर है दुनिया

संयुक्त राष्ट्र। कोरोना वायरस (Coronavirus)की दहशत दुनियाभर में है। यह जानलेवा संक्रमण विश्व के करीब 51 देशों में फैल चुका है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO ) ने बीते 24 घंटे में चीन से बाहर कोरोना वायरस के 1027 नए मामले दर्ज किए हैं। एजेंसी ने कोरोना वायरस को वैश्विक जोखिम के 'उच्च आशंका' की कटेगेरी में रखा है।


कोरोना वायरस पर WHO ने जाहिर की चिंता


WHO ने संक्रमण के मामलों और प्रभावित देशों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी पर चिंता जाहिर की है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टैड्रॉस ऐडनॉम गैबरेयेसस ने इस संबंध में एक बयान में कहा, 'हमने अब वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के प्रसार और प्रभाव के जोखिम को बढ़ाकर 'उच्च आशंका' श्रेणी में रखा है।


ईरान और दक्षिण कोरिया कोरोना वायरस से प्रभावित


चीन से बाहर कोरोना वायरस से सबसे अधिक दक्षिण कोरिया प्रभावित है। इसके अलावा ईरान के लिए भी यह वायरस एक बड़ा खतरा बनकर मंडरा रहा है। वायरस ने देश के स्वास्थ्य मंत्री को भी अपनी चपेट में ले लिया है। इसके अलावा जर्मनी, मेक्सिको सिटी, नीदरलैंड, जापान, नेपाल और पाकिस्तान समेत कई देशों में इसके मामले सामने आ रहे हैं। ईरान में कोरोना वायरस के प्रकोप से भयभीत पाकिस्तान ने यहां से लगती हुई अपनी सीमा को अस्थाई रूप से बंद कर दिया है।


इन देशों में हुई हैं कोरोना वायरस से मौतें


चीन के बाहर कोरोना वायरस से अब तक 70 मौतें हो चुकी हैं। इसमें दक्षिण कोरिया में 13, जापान में खड़े डायमंड प्रिसेंज क्रूज में 4, इटली में 17, ईरान में 26, जापान में 4 मौत, हॉन्ग कॉन्ग में 2, फ्रांस में 2, ताइवान और फिलीपींस में एक-एक मौत हुई है। गौरतलब है कि चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 2835 के पार पहुंच चुका है। यहां पर अब तक कोरोना वायरस के 79,251 मामलों की पुष्टि हुई है।