पुलिस  पिटाई से अभिषेक मौर्य की दर्दनाक मौत सरकार मौन गिरीश चंद कुशवाहा

पुलिस  पिटाई से अभिषेक मौर्य की दर्दनाक मौत सरकार मौन गिरीश चंद कुशवाहा
 सहानुभूति ब्यूरो प्रमुख
लखनऊ 18 मार्च कुशवाहा मौर्य शाक्य सैनी कल्याण एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद कुशवाहा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी तथा पुलिस महानिदेशक हितेश कुमार अवस्थी सहित उत्तर प्रदेश सरकार में शामिल कुशवाहा मौर्य शाक्य सैनी समाज के मंत्री संसद विधायक  विभिन्न  पदों पर बैठे समाज के वरिष्ठ भाजपा नेताओं से मांग की है कि अभिषेक मौर्य की पुलिस पिटाई से 14 मार्च को हुई दर्दनाक मौत की सीबीआई जांच की मांग  जो सरकार से एसोसिएशन  कर रही है उसमें एसोसिएशन का सहयोग करें यदि समय रहते अभिषेक मौर्या को न्याय नहीं मिला तो एसोसिएशन समाज के हजारों साथियों के साथ लखनऊ में धरना प्रदर्शन   करेगा
 मालूम हो आजमगढ़ मंडल के मऊ जिले के ग्राम बारा सलेमपुर थाना मोहम्मदाबाद गोहाना की पुलिस ने 14 मार्च को अभिषेक मौर्यपुत्र  रामनारायण मौर्या को इतनी बुरी तरीके से पिटाई की अभिषेक मौर्य की दर्दनाक मौत हो गई पुलिस ने अभिषेक मौर्या के हत्यारों को बचाने हेतु  रिपोर्ट तक नहीं दर्ज की जा रही है  जिससे  कुशवाहा मौर्या शाक्य सैनी समाज में आक्रोश व्याप्त है इसके पूर्व सीतापुर  लखीमपुर मैं भी समाज के लोगों के साथ पुलिस कीपिटाई से दर्दनाक      हत्याएं हो चुकी है समाज के सभी संगठनों से अनुरोध है उपरोक्त घटना की सीबीआई जांच की मांग हेतु सरकार पर दबाव बना  कर आवश्यक कार्रवाई हेतु आगे आए और रामनारायण के बेटे अभिषेक मौर्या के हत्यारों को फांसी की सजा  दिलाने में सहयोग करें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष 19 मार्च को एक टीम उपरोक्त घटना की जांच हेतु  भेज रहे हैं सभी लोग उस टीम का सहयोग करें